
रायपुर: प्रदेश में 40,200 से ज्यादा शासकीय कर्मचािरयों द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ लिए जाने की शिकायतें सामने आई हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है। जांच में पता चला कि रायपुर जिले में 128 शासकीय कर्मचारियों और उनके स्वजन ने करीब 17 माह तक इस योजना का लाभ लिया। इनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रत्येक जिले को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों की सूची बनाकर राशि की वसूली करें। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रायपुर जिले में 21 लाख रुपये की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।