मनोरंजन

अश्लील फिल्में करके फंस गई ये एक्ट्रेस…

This actress got into trouble by doing pornographic films...

मुंबई । मलयालम सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता मेनन इस समय कानूनी विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ कोच्चि के एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने अश्लीलता फैलाने और न्यूडिटी को प्रमोट करने वाले फिल्मों व विज्ञापनों में काम किया है। श्वेता ने ‘अशोका’, ‘बंधन’, ‘इश्क’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, अब Obscenity और IT एक्ट के तहत कार्रवाई का सामना कर रही हैं। यह शिकायत मार्टिन मेनाचेरी नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में एर्नाकुलम CJM कोर्ट ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह एक्ट्रेस के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे। श्वेता मेनन पर दर्ज FIR में Prevention of Obscenity Act और IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। FIR में विशेष रूप से उनकी कुछ चर्चित मलयालम फिल्मों का उल्लेख किया गया है जैसे –

थिनिरवेदम
पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकथिंते कथा
कालीमन्नू

साथ ही, उन पर एक कंडोम एड में अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।

श्वेता मेनन का फिल्मी करियर 1997 से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘पृथ्वी’ से डेब्यू किया था। इसमें शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी थे। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जैसे-

‘बंधन’ (सलमान खान के साथ)
‘शिकारी’ (करिश्मा कपूर व गोविंदा के साथ)
‘अशोका’ (शाहरुख खान के साथ)
‘इश्क’ में ‘हमको तुमसे प्यार है’ गाने में फीचर होकर पहचान पाई।

इसके अलावा ‘वध’, ‘मकबूल’, ‘रन’, ‘हंगामा’, ‘अब के बरस’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। बावजूद इसके, उन्होंने मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया।

Related Articles

Back to top button