गिरौदपुरी धाम में 16 अगस्त को मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव
Janmashtami festival will be celebrated on 16th August in Girodpuri Dham

कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा,बेहतर व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश
कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, एम्बुलेंस, साफ -सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, वाहन पार्किंग आदि की जानकारी ली और जो कार्य शेष है उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये जिम्मेदारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए बेहतर कार्य करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति हो। उन्होंने गिरौदपुरी मेला हेतु स्वीकृत 5 सोलर हाई मास्ट लाइट में से स्थापित करने हेतु शेष 2 को प्राथमिकता अनुसार स्थलों पर लगाने का कार्य जल्द पूरा करने कहा। उन्होंने बताया कि गिरौदपुरीधाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छायादार शेड निर्माण कार्य हेतु तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यो की भी स्वीकृति मिली है।
पर्यटन विभाग द्वारा कुल एक करोड़ अट्ठाईस लाख के दस कार्य अनुशंसित किये गये है जिनकी स्वीकृति पिछले माह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को प्रदान की गई है। इसमें प्रमुखतः अमृत कुण्ड से पंच कुण्डीय होते हुए छाता पहाड़ सीढ़ी निर्माण कार्य भाग 1, 2 एवं 3 प्रत्येक भाग 19.88 लाख रुपये, मेला परिसर में समतलीकरण कार्य 15. 54 लाख,छाता पहाड़ में शेड निर्माण कार्य 14.45 लाख,गिरौदपुरी में सामुदायिक भवन निर्माण 13.95 लाख शामिल है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि गिरोधपुरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु लगभग 56 करोड़ की गिरौदपुरी समूह पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई है जिसका कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है और मार्च अंत के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे क्षेत्र के 23 गांव लाभान्वित होंगे।
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा गिरौदपुरी में विकास कार्य हेतु प्राधिकरण मद से दो करोड़ की राशि स्वीकृति की घोषणा की गई है।