छत्तीसगढ़

नया रायपुर में बाइक स्टंट करते युवाओं का वीडियो वायरल

Video of youth doing bike stunts goes viral in Naya Raipur

रायपुर:राजधानी के नया रायपुर में सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर दो से तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तेज रफ्तार में बाइक चलाकर जोखिम भरे स्टंट करते हुए युवक नजर आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो पर “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा है। एक वीडियो में “मैं हूं डॉन” गाने के साथ स्टोरी डालते हुए स्टंटबाज ने लिखा “15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल।”ऐसा खुला एलान स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस का दावा है कि नया रायपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस तरह के वीडियो का सामने आना चेकिंग व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

 

Related Articles

Back to top button