छत्तीसगढ़

खर्राघाट एनीकट के कार्यों हेतु 43 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत

An amount of more than 43 crores has been approved for the works of Kharraghat Anicut

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के विकासखण्ड रायगढ़ में खर्राघाट एनीकट, बैराज एवं तटबंध निर्माण कार्य हेतु 43 करोड़ 5 लाख नौ हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर निस्तारी, भू-जल संवर्धन, औद्योगिक जल एवं पेयजल की आपूर्ति के साथ पर्यटन विकास के कार्य किए जायेंगे। योजना के तहत निर्माण कार्यों को पूरा कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button