आज बाहुड़ा रथ यात्रा के पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी की होगी वापसी यात्रा
Today on the auspicious occasion of Bahuda Rath Yatra, Lord Jagannath ji will make his return journey

रायपुर । आज 5 जुलाई को पवित्र बाहुड़ा रथ यात्रा के शुभ अवसर पर भगवान श्रीजगन्नाथ जी अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर से वापस अपने मूल निवास श्रीमंदिर पधारेंगे। यह दिव्य वापसी यात्रा आज दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उत्साह और भक्ति भाव के साथ सहभागी होंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर जी, हरिभूमि अख़बार और INH न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु दुवेदी जी सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण, जनप्रतिनिधिगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
बाहुड़ा यात्रा रथयात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण और धार्मिक रूप से शुभ चरण माना जाता है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा जी भक्तों को दर्शन देने के उपरांत श्रीमंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता, सहयोग और सांस्कृतिक परंपरा की जीवंत मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
इन नौ दिनों में भगवान जगन्नाथ जी ने अपनी मौसी के घर 56 भोग के विविध व्यंजन ग्रहण किए और गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित दर्शन-पूजन में हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे नौ दिनों तक श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य मंदिर परिसर में बना रहा।
जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा ने बताया कि “यह आयोजन श्रद्धालुओं की भावनाओं का प्रतिबिंब है और हर वर्ष इसे और भव्य स्वरूप देने का प्रयास समिति करती है। भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से यह आयोजन पूरी भक्ति, व्यवस्था और समर्पण भाव से होगा संपन्न ।