छत्तीसगढ़

पति ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी पत्नी की हत्या

The husband killed his wife with an axe

पेंड्रा: खाना नही बनाने की बात में वाद-विवाद के बाद ग्रामीण ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। 21 जून को प्रार्थी आर्यन पनिका (19) पिता खेतन पनिका निवासी फोकटपारा खोडरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतका सुषमा पनिका उसकी मां है। 21 जून को उसके पिता खेतन सिंह पनिका दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खाना खाने के लिए पुराने घर गए और कुछ देर में सुषमा पनिका के चीखने चिल्लाने की आवाज आई।

Related Articles

Back to top button