
इंदौर। भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा तारीख जारी कर दी गई है। भारत के 17 वें उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी। 9 सितंबर को वोटिंग के बाद मतों की गणना की जाएगी। बता दें कि भारत के 16वें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से भारतीय के उपराष्ट्रपति का पद खाली था। ऐसे में चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है। अब यह देखना होगा कि इस चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से किसी उम्मीदवार बनाया जाएगा। अगर इस चुनाव में विपक्ष अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा तो चुनाव निर्विरोध हो सकता है। इस चुनाव में वोटिंग आम चुनाव की तरह गुप्त होती है। इस दौरान मतदाताओं द्वारा क्रास वोटिंग होने की संभावनाएं रहती हैं। चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी करते ही अब सबकी नजर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर है।