
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शहर में कई जगह बवाल देखने को मिला। इस बवाल के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। यह बात निकलकर सामने आ रही है कि रविवार तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। बता दें कि बरेली में उपद्रव के बाद मौलाना तौकीर रजा समेत सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ चार थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोतवाली प्रेमनगर और किला थाने में भी मुकदमे लिखे गए हैं जिनमें मौलाना तौकीर रजा का नाम भी शामिल था।




