देश

बरेली बवाल पर गरजे सीएम योगी

CM Yogi roared on Bareilly uproar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ, जहां प्रशासन द्वारा जुलूस पर प्रतिबंध के बावजूद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ सड़क पर उतर आई और ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाने लगी।

पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ के न मानने पर लाठीचार्ज किया गया। इस पूरे मामले पर अब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।’

Related Articles

Back to top button