छत्तीसगढ़

नवा रायपुर में बाइक स्टंट करने वाले राइडरों के खिलाफ कार्रवाई

Action taken against bike stunt riders in Nava Raipur

रायपुर : नवा रायपुर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो वायरल करने वाले 9 बाइक राइडरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से 7 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले अज्ञात बाइक राइडरों ने नवा रायपुर में सड़कों पर स्टंट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इससे सड़क हादसे और मानव जीवन को खतरा होने की आशंका थी। पुलिस को सूचना मिली कि 15 अगस्त को भी इसी तरह का स्टंट करने की योजना बनाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट व मंदिर हसौद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर वीडियो में दिख रहे बाइक राइडरों की पहचान की। उन्हें पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button