छत्तीसगढ़
पत्रकार मुकेश एस सिंह के जीजाजी का निधन
Journalist Mukesh S Singh's brother-in-law passes away

रायपुर। श्री सतीश बहादुर सिंह (55 वर्ष), सुपुत्र स्वर्गीय श्री रणंजय बहादुर सिंह, निवासी विवेक नगर, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), का 22 अगस्त, शुक्रवार को लंबी बीमारी के पश्चात दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में संपन्न होगा। वे अपनी पत्नी संगीता सिंह, पुत्री स्वाति सिंह, पुत्र ऋषि सिंह एवं प्रखर सिंह, तथा रायपुर स्थित पत्रकार मुकेश एस सिंह के जीजाजी थे।