छत्तीसगढ़
कुरूद में दो तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए 1.16 करोड़ स्वीकृत
1.16 crore approved for the beautification of two ponds in Kurud

रायपुर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने धमतरी जिले के कुरूद नगर पालिका में दो तालाबों के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए एक करोड़ 16 लाख 25 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद सुडा ने कुरूद नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राशि की मंजूरी के संबंध में परिपत्र जारी किया है। सुडा ने कुरूद में जलसेन तालाब के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के लिए 62 लाख 29 हजार रुपए मंजूर किए हैं। वहीं शहर के मरही तालाब के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के लिए 53 लाख 96 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।