
नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने पूर्वोत्तर दौरे पर मणिपुर (PM Modi Manipur and Mizoram Visit) और मिजोरम पहुंचे। यह दौरा कई मायनों में खास है क्योंकि मणिपुर में दो साल पहले हुई हिंसा के बाद यह मोदी की पहली यात्रा है। राज्य में उनके स्वागत को लेकर उत्साह दिखा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी दिया गया है। पहली बार, आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ (DAJGUA) लागू किया जा रहा है। मणिपुर की संस्कृति ने हमेशा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है और हमारी सरकार भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मणिपुर को शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक बनाने के उद्देश्य से आगे बढ़ रहे हैं।