छत्तीसगढ़

‘विकसित भारत के निर्माण में हिंदी की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 30 सितंबर को

A seminar on the topic 'Role of Hindi in building a developed India' will be organised on September 30.

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, रायपुर में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर विविध साहित्यिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ के सौजन्य में कृषि विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल में 30 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे से ‘’विकसित भारत के निर्माण में हिंदी की भूमिका’’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल हैं। छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व प्राध्यापक भाषा विज्ञान एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरीश पंकज विद्वान प्रवक्ता होंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ आरती गुहे तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ के आयोजन सचिव एवं प्रभारी श्री संजय नैय्यर हैं।

Related Articles

Back to top button