छत्तीसगढ़

रजत जयंती महोत्सव 2025 : स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने किया स्टॉलों का अवलोकन, योजनाओं की सराहना की

Silver Jubilee Festival 2025: School Education Minister Yadav visited the stalls and praised the schemes.

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में लगाए गए विभागीय स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉलों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी जा रही है। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागीय प्रयासों की सराहना की। उनके साथ छ.ग. तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे तथा जिले के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंत्री श्री यादव ने कहा कि ऐसे स्टॉल शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं और इससे हितग्राहियों को सीधे लाभ मिल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र 

राज्योत्सव में लगे स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसमें टी.बी., सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, आयुष्मान कार्ड, वय-वंदन कार्ड, नेत्र परीक्षण, बीपी और शुगर जांच सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नागरिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की।

 ऊर्जा विभाग के स्टॉल में दिखा ‘पीएम सूर्यघर योजना’ का मॉडल 

छत्तीसगढ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए गए स्टॉल में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। यहां घरों की छत पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त करने की प्रक्रिया को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। स्टॉल में 25 वर्षों की ऊर्जा विकास यात्रा को चार्ट के रूप में दर्शाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि छत्तीसगढ़ ने ऊर्जा क्षेत्र में पिछले वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

 जल संसाधन विभाग में खरखरा जलाशय परियोजना का मॉडल 

जल संसाधन विभाग ने अपने स्टॉल में खरखरा जलाशय से शिवनाथ नदी तक पाइपलाइन द्वारा जलपूर्ति परियोजना को आकर्षक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। इस मॉडल के माध्यम से नागरिकों को बताया गया कि किस प्रकार जल संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन से जिले में सिंचाई और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

 ग्रीन हाउस और ऑयल पाम खेती का मॉडल उद्यानिकी विभाग में 

उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में फलदार पौधों, सब्जी उत्पादन, ग्रीन हाउस निर्माण और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। विभाग द्वारा ऑयल पाम खेती को किसानों की आय वृद्धि और खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता का माध्यम बताया गया। इस पहल से कृषकों को प्रेरणा मिल रही है।

 स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदर्शित की शिक्षण सामग्री (TLM)

स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM) का प्रदर्शन किया गया। इसमें शिक्षकों द्वारा छात्रों के अधिगम अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए तैयार की गई दृश्य, श्रवण और स्पर्शनीय शिक्षण सामग्रियाँ प्रदर्शित की गईं। ये सामग्री विद्यार्थियों को अमूर्त अवधारणाओं को सरल और रोचक तरीके से समझने में सहायता करती हैं।

आधुनिक आंगनबाड़ी का स्वरूप महिला एवं बाल विकास के द्वारा

महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में आधुनिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के नए स्वरूप को प्रदर्शित किया गया। इसमें बताया गया कि कैसे बच्चों को खेल, कहानियों, चित्रों, रोल प्ले और नाटकों के माध्यम से सीखने के अवसर दिए जा रहे हैं। स्टॉल इसीसीई (ECCE) आधारित थीम पर तैयार किया गया था, जिसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा के अभिनव उपायों को दर्शाया गया।

 कृषि और मत्स्य विभाग के स्टॉलों में किसानों की बढ़ी रुचि

कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में किसानों को खाद-बीज वितरण, कीट नियंत्रण, जैविक खेती, मृदा हेल्थ कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है,
वहीं मत्स्य विभाग के स्टॉल में मछुआरों के लिए संचालित योजनाओं और आधुनिक मत्स्य पालन तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।

 जनसहभागिता और पारदर्शिता की मिसाल बना आयोजन

राज्योत्सव के इस विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्टॉलों का अवलोकन किया। लोगों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और विभागीय अधिकारियों से सीधे संवाद किया।
इस अवसर पर विभागीय समन्वय, जनसहभागिता और पारदर्शिता का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। मंत्री श्री यादव ने सभी विभागों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और जनविश्वास को सशक्त करने का माध्यम हैं।

 

Related Articles

Back to top button