छत्तीसगढ़

वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी — इनडोर स्टेडियम में हुई महत्वपूर्ण बैठक

Preparations for the historic event to mark the 150th anniversary of "Vande Mataram" – An important meeting held at the indoor stadium

रायपुर। “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आज सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए आयोजन को भव्य, अनुशासित और गरिमामय बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारी असीम श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता का सशक्त प्रतीक है। इस अवसर पर पूरा देश एक स्वर में मातृभूमि को नमन करेगा।

श्री मिश्रा ने बताया कि कल प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वर्चुअल माध्यम से देशवासियों के साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से देश के सभी राज्यों में वंदे मातरम् कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ होगी।

 

बैठक में आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर चर्चा कर जिम्मेदारियों का विभाजन किया गया। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आयोजन को देशभक्ति, अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न कराया जाएगा, ताकि “वंदे मातरम्” का अमर संदेश जन-जन तक पहुँचे।

 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दन जैन जी,रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू जी, पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी जी,नगर निगम रायपुर की महापौर मिनल चौबे जी, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर जी, जयंती पटेल जी , अकबर अली आदि सभी मंडल के अध्यक्षगण,70 वॉर्ड के पार्षदगण भाजपा कार्यकर्तगण,बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर को अविस्मरणीय बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button