वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने मनाई उत्साहपूर्वक
Chhattisgarh Housing Board celebrated the 150th anniversary of Vande Mataram with great enthusiasm.

रायपुर । राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आज पूरे प्रदेश में श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवा रायपुर स्थित मंडल मुख्यालय सहित सभी संभाग, संपदा एवं वृत्त कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सव मनाया। मुख्यालय नवा रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुआ। इसके पश्चात देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ गीत के ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरणादायी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी तरह बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भी समान रूप से कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी स्थानों पर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन करते हुए राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ मात्र एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय अस्मिता, मातृभूमि के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से हम नई पीढ़ी में देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त बना सकते हैं।



