छत्तीसगढ़

दुर्ग जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी व्यवस्था का लिया जायजा

Durg district in-charge secretary Sonmani Bora inspected the procurement arrangements at paddy procurement centres.

किसानों को सभी आवश्यक सहुलियत प्रदान करने अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एवं दुर्ग जिले के प्रभारी सचिव श्री सोनमणि बोरा ने  जिले के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। प्रमुख सचिव श्री बोरा ने इस दौरान जिले के चंदखुरी सहित अन्य धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी और रखरखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिले के प्रभारी सचिव श्री सोनमणि बोरा ने समिति प्रबंधक से कुल धान खरीदी की मात्रा, पंजीकृत किसानों और धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बारदाने की उपलब्धता, परिवहन, शॉर्टेज और गेट पास आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान खरीद केंद्रों में धान के उठाव की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को राइस मिलर्स द्वारा जल्द से जल्द धान के उठाव कराने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव श्री बोरा ने बारदाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए जूट मिल वाले बारदाना का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही खरीदी के बाद धान से भरे बारदानों को मशीन से सिलाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान से नमी की मात्रा शासन के निर्धारित मात्रा से ज्यादा न हो। उन्होंने धान बेचने उपार्जन केंद्र आए किसानों से बातचीत की और धान खरीदी व्यवस्था के साथ ही टोकन व्यवस्था की जानकारी भी ली।

Related Articles

Back to top button