खेल

विराट कोहली के संन्यास से बीच जसप्रीत बुमराह ने भी किया टेस्ट कप्तान बनने से इनकार

Amid Virat Kohli's retirement, Jasprit Bumrah also refused to become Test captain

नई दिल्ली । रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि रोहित शर्मा के बाद विराट ने भी टेस्ट से संन्यास का मन बना लिया है और इस बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। हालांकि, तब बीसीसीआई ने विराट से दोबारा विचार करने का अनुरोध किया था। अब सोमवार को खबर आई कि विराट ने संन्यास ले लिया है। इस तरह, भारतीय क्रिकेट टीम का अगला बड़ा दौरा इंग्लैंड का है, जहां 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाना है। इससे पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि कप्तान कौन बनेगा? माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जाएगी, लेकिन ताजा खबर यह है कि बुमराह ने भी जिम्मेदारियों के बोझ का हवाला देते हुए कप्तानी करने से इनकार कर दिया है।

Related Articles

Back to top button