एयर मार्शल एके भारती बोले : ‘पाक सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया, इसलिए जो भी नुकसान हुआ, वो खुद जिम्मेदार’…
Air Marshal AK Bharti said: 'Pakistani army supported the terrorists, so whatever damage happened, they are responsible for it'...

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने सोमवार को मीडिया से बात की। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद से है। यही कारण है कि 7 मई को सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ देना का फैसला किया। यही कारण है कि उन्होंने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। अब भारतीय सेना के एक्शन के बाद उनका जो नुकसान हुआ है, उसके जिम्मेदार वे खुद हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद 12 मई, सोमवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है। आज दोनों देशों के बीच डीजीएमओ (DGMO) स्तर की वार्ता शुरू होगी। हालांकि इस बैठक का समय बदला गया है। पहले दोपहर 12 बजे का समय तय था। अब यह वार्ता शाम को होगी। इससे पहले सोमवार सुबह भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात सीमा पर पूरी तरह से शांति (India Pakistan ceasefire) रही। 19 दिन बाद यह पहला मौका था, जब किसी तरफ से गोलीबारी (LoC border tension) नहीं की गई। इस बीच, भारत में उन 32 एयरपोर्ट पर कामकाज फिर बहाल कर दिया गया है, जिन्हें तनाव के बाद बंद कर दिया गया था। इनमें से अधिकांश सीमावर्ता राज्यों के हैं।