छत्तीसगढ़

बिल्डर से 95 लाख की धोखाधड़ी

95 lakh fraud from builder

रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी सेक्टर-1 से एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को 95 लाख रुपये के मकान सौदे में फर्जी चेक थमाकर ठगी कर ली गई. तीन महीने पहले हुई इस डील में खरीदारों ने मकान की रजिस्ट्री तो करा ली, लेकिन भुगतान के लिए दिए गए चेक बैंक में जमा करने पर फर्जी निकले. अब पीड़ित बिल्डर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, समता कॉलोनी सेक्टर-1 निवासी प्रकाश चंद जायसवाल (59 वर्ष) पेशे से बिल्डर डेवलपर हैं. उन्होंने 10 जनवरी 2025 को शांति इनक्लेव, मंजित ग्रीन सिटी के पास स्थित एक मकान बंटी रस्तोगी और मोहनीश श्रीवास्तव को 95 लाख रुपए में बेचा था. सौदे के समय दोनों खरीदारों ने भुगतान चेक के माध्यम से करने का दावा किया था.

लेकिन जब प्रकाश चंद ने दिए गए चेक बैंक में जमा कराए, तो बैंक ने उसे फर्जी बता दिया. इस धोखाधड़ी से आहत प्रकाश चंद ने आखिरकार डीडी नगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 418, 420 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

इस मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि बिल्डर डेवलपर से धोखाधड़ी हुई है. समता कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद जायसवाल को मकान खरीदकर 95 लाख रुपये का फर्जी चेक थमाया गया है. पूरे मामले पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button