छत्तीसगढ़

ऑपरेशन मुस्कान : बस्तर में गुमशुदा बच्चों की सकुशल वापसी

Operation Muskaan: Safe return of missing children in Bastar

राखी पर्व से पूर्व लौटी खुशियाँ, परिजनों के चेहरों पर मुस्कान

रायपुर । राखी पर्व से ठीक पहले बस्तर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों की सकुशल वापसी ने कई परिवारों में खुशियों की बहार ला दी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस मानवीय अभियान ने गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर त्योहार की खुशियों को दोगुना कर दिया है।

बस्तर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते एक माह में जिले से कुल 11 बच्चे (2 बालक और 9 बालिकाएं) गुमशुदा हुए थे। ऑपरेशन मुस्कान की सतत निगरानी और सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप इनमें से 2 बालक एवं 7 बालिकाएं सकुशल दस्तयाबी कर परिजनों को सौंप दी गई है। इसके अतिरिक्त, पहले से लापता 5 अन्य बालिकाओं को भी इस अभियान के दौरान खोज निकाला गया है, जो अभियान की सफलता और गहराई को दर्शाता है। इन बच्चों को छत्तीसगढ़ के कोरबा, तेलंगाना के हैदराबाद, आंध्रप्रदेश के कुडूर, ओडिशा के जयपुर और तमिलनाडु के तिरुपुर जैसे विभिन्न राज्यों और शहरों से बरामद किया गया है। यह उपलब्धि पुलिस विभाग के सशक्त अंतर्राज्यीय समन्वय और सतत प्रयासों का प्रतिफल है।

अपने बच्चों की वापसी से भावुक परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री श्री विजय शर्मा तथा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। बच्चों के लौटने से ना केवल उनके परिवारों में उत्सव जैसा माहौल बना है, बल्कि पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश भी गया है। इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया है कि शासन की संवेदनशीलता और पुलिस की सतर्कता से असंभव भी संभव हो सकता है।

ऑपरेशन मुस्कान, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा संचालित एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य लापता एवं गुमशुदा बच्चों की खोज कर उन्हें उनके परिवार से पुनः मिलाना है। यह अभियान बच्चों के अधिकारों की रक्षा तथा एक सुरक्षित समाज की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है। इस बार की राखी, इन परिवारों के लिए सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि एक भावनात्मक पुनर्मिलन की यादगार बन गई है, जब बिछड़े बच्चे अपनों के बीच लौटे और स्नेह की डोर फिर से बंध गई।

Related Articles

Back to top button