देश

पश्चिम बंगाल सड़क दुर्घटना में छह लोगाें की मौत

Six people died in West Bengal road accident

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। यह दुर्घटना महिषबथान के कठलिया के पास उस समय हुई, जब नजीरपुर से दीघा जा रही एक तेज रफ्तार पर्यटक बस ने विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष थे। गंभीर रूप से घायल वैन चालक सुमन शेख को करीमपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तेहट्टा उप-विभागीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सुमन शेख ने भी बाद में दम तोड़ दिया, जिससे दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब छह हो गई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान थानापारा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गोवास गांव के निवासी संजय सरकार और उनकी मां अनिमा सरकार के रूप में की है। अन्य पीड़ितों में मुर्शिदाबाद के सागरपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रानीनगर की ममता सरकार और सुलेखा सरकार शामिल हैं। टक्कर के कारण वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि वातानुकूलित पर्यटक बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में सवार सभी लोग मारे गये जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गये, जिन्हें करीमपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस बीच, बस चालक मौके से फरार हो गया है और उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस की तरफ से उसकी तलाश जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ अब तक इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। ”

Related Articles

Back to top button