छत्तीसगढ़
भारी बारिश के बीच जवानों ने दिखाई हिम्मत, माओवादियों की तलाश जारी
Soldiers showed courage amidst heavy rain, search for Maoists continues

सुकमा। बीजापुर सीमाक्षेत्र में बटालियन के साथ खूंखार नक्सली हिड़मा समेत बड़े लीडर होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सुकमा से डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व कोबरा के जवान पिछले 48 घंटे से ऑपरेशन कर रहे है। गुरुवार को उसी इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक माओवादी मारा गया ओर कोबरा के एक जवान का बलिदान हो गया था। उसके बाद भी ऑपरेशन नहीं रुका और लगातार कल देर शाम से भारी बारिश हो रही है, लेकिन जवान लगातार नक्सलियों के पीछे लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक साल से माओवादी मोर्चे पर जवानों को सफलता मिल रही है।