छत्तीसगढ़
सबसे बड़े माओवादी के मारे जाने पर जवानों ने मनाया जश्न, बरतसे पानी में जमकर नाचे
The soldiers celebrated the killing of the biggest Maoist, danced in the pouring water

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों के प्रमुख खूंखार बसव राजू और उसके साथियों को मार गिराने वाले सुरक्षाबल गुरुवार को जंगल से वापस शहर लौटे। देर रात इन्होंने अपनी कामयाबी का जश्न मनाया और बरसते पानी में जमकर नाचे। एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद माओवादी शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे। झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था। अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है। लगातार माओवादियों को मारा जा रहा है, और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं।