छत्तीसगढ़
ह, सैयद बाबा खाकी शाह वली र, अलैह का 59 वा उर्स अमीन पारा में 30, 31मई को शानो शौकत से मनाया जाएगा
Yes, 59th Urs of Syed Baba Khaki Shah Wali R.A. will be celebrated with great pomp on 30th and 31st May in Amin Para.

शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैय्यद बाबा खाकी शाह वली रह. अलैह का 59वां उर्स पाक मनाया जावेगा, जिसमें 30 मई (शुक्रवार) को संदल व चादर मगरीब की नामाज के बाद पेश की जायेगी और आम लंगर का इंतजाम भी किया गया है। रात्रि 10.00 बजे से पद्मश्री मदन चौहान साहब के द्वारा शमा महफील का आयोजन किया गया है, 31 मई (शनिवार) को बाद नमाज मगरीब आम लंगर का आयोजन एवं रात्रि 10.00 बजे से हिन्दूस्तान के मशहूर कव्वाल शाहरूख साबरी एण्ड पार्टी गया (बिहार) की जानिब से कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा।
यह प्रोग्राम प्रदेश का अनूठा प्रोग्राम होता है, जहां शीतला माता मंदिर की घंटी और मस्जिद की अजान की सदा निकलकर कौमी एकता का मिला-जुला संदेश देती है। उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूख मेमन एवं विशिष्ट अतिथि श्री मख़मूर इकबाल खान एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा जी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग है। दरगाह शरीफ के खादिमे आस्ताना सैय्यद जावेद अली, सैय्यद परवेज अली एवं सैय्यद जुनैद अली है। उर्स कमेटी के कोषाध्यक्ष मुख्तार अहंमद कुरैशी है, उर्स कमेटी के सरपरस्त लक्ष्मी नारायण लाहोटी जी ने उक्त प्रेसवार्ता ली एवं जानकारी प्रदान करी।
आप सभी हजरात से गुजारिश है कि, ज्यादा से ज्यादा तादाद में शीरकत लेकर सवाबे ए दारने हासिल करें और उर्स को कामयाब बनायें।