छत्तीसगढ़

105 किलो गांजा के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

3 interstate smugglers arrested with 105 kg ganja

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 105 किलो गांजा, दो लग्जरी कार और चार मोबाइल फोन समेत कुल 44.85 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो अलग-अलग कारों में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ओडिशा सीमा से लगे बड़माल रेलवे लाइन किनारे बैरिकेडिंग कर दो कारों को रोका। तलाशी के दौरान ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर (क्रमांक OR 17 G 4546) और ब्लैक ग्रैंड विटारा (क्रमांक CG 13 BB 9200) से 103 पैकेट में कुल 105 किलो गांजा बरामद हुआ।

गांजा तस्करी में पकड़े गए आरोपियों में रविशंकर गौतम, निवासी यूपी, विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह, निवासी सरिया और दीपक जोहरी निवासी किरोडीमल नगर से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि उन्होंने गांजा ओडिशा से खरीदा और उसे यूपी ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि उनके दो अन्य साथी कनकतुरा के पास कार से उतर गए थे। जूटमिल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

गांजा तस्करी में पकड़े गए आरोपियों विरेन्द्र सिंह के खिलाफ पहले से सरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं जबकि दीपक जोहरी कोतरारोड़ थाना क्षेत्र का पूर्व आपराधिक रिकॉर्डधारी है जिस पर मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं और समय-समय पर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाती रही है। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस जोड़ा गया है।
रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि रायगढ़ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 किलो गांजा के अलावा, दो कार जब्त किया है। इसके साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे और उसे यूपी ले जाने की योजना बनाई थी। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
रविशंकर गौतम पिता स्व. रामप्रसाद गौतम उम्र 34 वर्ष साकिन जरथाई थाना चिरगांव जिला झांसी उत्तर प्रदेश
विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह पिता अंगत सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन कोर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
दीपक जोहरी पिता रमेश जोहरी उम्र 42 वर्ष साकिन किरोडीमलनगर वार्ड कमांक 04 थाना कोतरारोड जिला रायगढ़

Related Articles

Back to top button