छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की
Union Home Minister Amit Shah and Chief Minister Vishnudev Sai prayed to Maa Danteshwari and assured prosperity to the country and the state.

सुख-शांति-समृद्धि और खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को जगदलपुर में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां दंतेश्वरी से देश और प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री साय जगदलपुर में बस्तर दशहरा पर्व के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े, बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, दंतेवाड़ा विधायक श्री चौतराम अटामी, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।