छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में तीन की मौत,कई घायल

Three killed, several injured in road accident

रायपुर। अभनपुर के केन्द्री गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं वाहन में फंसे अन्य लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया व मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। घटना सुबह चार बजे की बतायी जा रही है। हादसा रायुपर-अभनपुर हाइवे पर हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ़्तार स्लीपर बस ने हाइवा वाहन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि, स्लीपर बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रॉयल ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। इसी दौरान अभनपुर-रायपुर हाइवे पर केन्द्री गांव के पास बस ने हाइवा वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे, जिनमे से तीन की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। बस और हाइवा के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों ही वाहन सड़क किनारे जा धंसे।

Related Articles

Back to top button