छत्तीसगढ़
जामा मस्जिद में दो पक्षों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
Two groups fight in Jama Masjid, police investigating

कटघोरा: जामा मस्जिद में पिछली रात विवाद के साथ दो पक्षों में मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। अंदर के साथ ही बाहर परिसर में भी हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष की। मस्जिद में सोमवार की रात 9.30 बजे यह घटना हुई। मुस्लिम समाज के लोग यहां पहुंचे थे, जो नागपुर और दिल्ली मरकजी को फॉलो करते हैं। इस दौरान चर्चा करते वक्त किसी विषय पर मशविरे को लेकर यहां एकाएक विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस पर एक युवक अपने स्थान से उठा और दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे कई और लोग इसकी चपेट में आए। बाद में दूसरे पक्ष ने भी बीच बचाव कर मारपीट खत्म कराने का प्रयास किया। इस दौरान यहां माहौल तनाव पूर्ण हो गया।