प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
The loving couple committed suicide by hanging themselves

जांजगीर-चांपा: जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ग्राम धनेली के खड़ाखोडी तालाब के पास बबूल के पेड़ पर एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल सड़क से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों ने देखा कि युवक-युवती दोनों एक ही फंदे से लटके हुए थे। सूचना तुरंत कोटवार के माध्यम से पामगढ़ पुलिस को दी गई।
युवक की पहचान अमोरा निवासी 24 वर्षीय शैलेंद्र केवट के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वह चांपा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई है। जानकारी के अनुसार शैलेंद्र सोमवार सुबह पिकनिक जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम तक वापस न लौटने पर उसके घरवाले परेशान थे। फांसी की सूचना महंत गांव के साले ने फोन पर दी। मौके पर पहुंचने पर युवक और युवती दोनों पेड़ पर लटके मिले।
गौरतलब है कि शैलेंद्र की करीब एक महीने पहले ही शादी हुई थी, ऐसे में इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। डायल 112 और पामगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।