छत्तीसगढ़
पी.एम सूर्य घर योजना से राजीव दंडोना के घर का बिजली बिल हुआ आधा
Rajiv Dandona's electricity bill reduced by half due to PM Surya Ghar Yojana

रायपुर । ग्राम धनोरा के निवासी राजीव दंडोना ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल लगाकर एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने बताया मैंने सतत ऊर्जा को बढावा देने वाला यह रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया ताकि स्वयं भी बिजली की बचत करूँ और दूसरों को भी प्रेरित कर सकूँ। राजीव बताते हैं, रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के बाद बिजली बिल घटकर आधा हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब बिजली जाने का डर नहीं रहता। पंखे, लाइट, टीवी सब कुछ बिना रुकावट चलता है। मेरा घर खुद का छोटा पावर स्टेशन है। उन्होंने शासन को धन्यवाद देते हुए सभी नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों को स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा से रोशन करने की अपील की है।



