छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् प्रदेश के किसानों को 20 वीं किश्त जारी

20th installment released to the farmers of the state under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana

अब तक राज्य के किसानों को मिला 10 हजार 290 करोड़ रूपए 

किसानों का खिला चेहरा, नए उत्साह के साथ जुटे खेती-किसानी के कामों में

रायपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत् प्रदेश के 25 लाख 46 हजार 792 किसानों को माह अगस्त 2025 में 20वीं किश्त के रूप में 567.773 करोड़ रूपए की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके खातों में अंतरित किए गए हैं। इससे राज्य के किसान नई मुस्कान और उत्साह के साथ खेती किसानी में जुट गए हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 में 23 लाख 73 हजार 906 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला। वहीं इन 2 वर्षों में 1 लाख 72 हजार 886 किसान बढ़कर अब वर्ष 2025-26 में 25 लाख 46 हजार 792 किसान हो गए हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसम्बर 2018 से प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छ हजार रूपये, दो-दो हजार रूपए तीन किस्तों में प्रदाय किया जाता है। योजना प्रारंभ से अब तक कुल 41 लाख 69 हजार 401 हितग्राहियों को 10290.43 करोड़ रूपये का हस्तांतरण किया गया है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना का लाभ केवल पात्र किसान परिवारों को प्राप्त हो सके इस हेतु भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 से पंजीकृत किसानों का केवाईसी  एवं आधार सीडिंग अनिवार्य किया गया। जिसके तहत राज्य के पंजीकृत पात्र 99 प्रतिशत किसानों का केवाईसी  एवं आधार सीडिंग किया गया है। साथ पी.एम. किसान पोर्टल का अपग्रेडेशन किया गया तथा एक ही परिवार के सदस्यों का चिन्हांकन राशन कार्ड पोर्टल के डेटाबेस से मिलान कर किया जा रहा है। योजनांतर्गत एक परिवार (पति, पत्नि एवं नाबालिक बच्चे) के एक ही सदस्य को लाभ लेने की पात्रता है। किंतु यदि एक भूमि का स्वामित्व एक से अधिक परिवार (संयुक्त खाता धारक) के पास हो तो सभी परिवार के एक-एक सदस्य को लाभ प्राप्त हो सकता है।

Related Articles

Back to top button