छत्तीसगढ़
कैरोटिड एंडआर्टरेक्टामी सर्जरी कर बचायी बुजुर्ग की जान
An elderly man's life was saved by performing carotid endarterectomy surgery

रायपुर : मौत के मुहाने पर खड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग, जिनके गले की नस लगभग बंद हो चुकी थी, अब नई जिंदगी की सांसें ले रहे हैं। यह संभव हुआ है आंबेडकर अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग की अनुभवी टीम की बदौलत, जिन्होंने ‘कैरोटिड एंडआर्टरेक्टामी’ सर्जरी कर बुजुर्ग की जान बचा ली। बालाघाट निवासी यह बुजुर्ग पिछले दो वर्षों से बार-बार लकवे, चक्कर, धुंधली दृष्टि और सुनने में तकलीफ जैसी गंभीर लक्षणों से जूझ रहे थे। जांच में पता चला कि दाहिनी कैरोटिड आर्टरी में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज है, यह वही नस है जो मस्तिष्क तक रक्त पहुंचाती है।