मनोरंजन
दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का कथावाचक पर भड़का गुस्सा
Disha Patani's sister Khushboo Patani gets angry at the narrator

दिल्ली । हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के एक बयान ने देशभर में विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।
अब इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का गुस्सा भी फूट पड़ा है। खुशबू, जो एक पूर्व आर्मी ऑफिसर रह चुकी हैं, ने बाबा को राष्ट्रविरोधी तक कह दिया है।
एक वीडियो में खुशबू पाटनी अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खुशबू ने कहा कि यदि वह उस वक्त बाबा के प्रवचन में मौजूद होतीं, तो उनसे सीधे भिड़ जातीं और पूछतीं कि उनका मतलब क्या था।