छत्तीसगढ़

पान मसाला फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

Pollution spreading from the Pan Masala factory, people having trouble breathing

बिलासपुर: शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र में संचालित राजश्री पान मसाला फैक्ट्री से लगातार फैल रहे वायु प्रदूषण ने स्थानीय लोगों की सांसें मुश्किल कर दी हैं। फैक्ट्री से निकलने वाले सूक्ष्म कणों ने क्षेत्र की हवा को इस कदर प्रदूषित कर दिया है कि यहां एलर्जी, अस्थमा और सांस संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर फैक्ट्री के विरुद्ध नियामक कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह इकाई रहवासी क्षेत्र में संचालित हो रही है, जिससे आमजन के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। मामले में नईदुनिया की टीम ने फैक्ट्री के मैनेजर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मोबाइल बंद होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

 

Related Articles

Back to top button