छत्तीसगढ़

मोबाइल के लिए छात्रा ने की पुलिस से बहस

The student argued with the police for the mobile

रायपुर। मोबाइल की मांग को लेकर आठ साल की एक स्कूली छात्रा ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची मोबाइल की जिद करते हुए सड़क पर बैठ गई और जब तक मोबाइल नहीं मिलेगा, तब तक न उठने की बात पर अड़ी रही।

करीब डेढ़ घंटे तक चला यह ड्रामा राहगीरों के लिए जहां कौतूहल का विषय बन गया, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर शहर के एक व्यस्त इलाके की बताई जा रही है। बच्ची पुलिस से लगातार बहस करती रही और उसके जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए।

यह घटना इस बात की गंभीर चेतावनी है कि आज के बच्चे किस कदर मोबाइल और स्क्रीन पर निर्भर होते जा रहे हैं। बच्ची की जिद और उसकी प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि तकनीक की लत मानसिक स्तर पर बच्चों को प्रभावित कर रही है।

इस पर रायपुर के शिक्षाविद डॉ. जवाहर सूरी सेट्टी ने कहा, “यह घटना मोबाइल की बढ़ती लत और बच्चों में तकनीक की निर्भरता का गंभीर संकेत है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को उम्र के अनुसार स्क्रीन टाइम दें और संवाद के माध्यम से उनकी जरूरतों और मनोस्थिति को समझें।”

Related Articles

Back to top button