छत्तीसगढ़

कपिल शर्मा शो के नाम पर शेयर ट्रेडिंग में 35 लाख की ठगी

35 lakh fraud in share trading in the name of Kapil Sharma Show

भिलाई: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां इंटरनेट मीडिया पर दिखे एक भ्रामक विज्ञापन के झांसे में आकर एक युवक ने करीब 35.90 रुपये लाख गंवा दिए। पीड़ित रूपेश आर, सेक्टर-8 निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
कैसे हुआ धोखा?
रूपेश ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को उन्होंने फेसबुक पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ी एक रील देखी, जिसमें एक अभिनेत्री वेबसाइट का प्रचार कर रही थी। वेबसाइट को गूगल पर सर्च करने के कुछ देर बाद ही रूपेश को एक महिला कॉलर क्वांटम राधिका का फोन आया। उसने यूएसडी ट्रेडिंग और निवेश के जरिए बड़ा मुनाफा होने का लालच दिया और कहा कि शुरुआत के लिए 26,000 रुपये का निवेश करना होगा।
रूपेश ने भरोसा कर 25,704 रुपये एचडीएफसी बैंक के जरिए मुकुल पाठक नामक व्यक्ति के खाते में जमा किए। इसके बाद लगातार अधिक रकम निवेश करने का दबाव डाला गया। 12 मई को 50,000 रुपये यूपीआई से पुरका नामक व्यक्ति के खाते में 12 मई से 4 जुलाई और 24-25 जुलाई के बीच अलग-अलग किस्तों में 50,000 रुपसे से 2,00,000 रुपये तक की रकम भेजी, कुल 35,90,880 रुपये रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाए गए।
पुलिस में रिपोर्ट
जब रूपेश ने पैसे निकालने की बात कही, तो कंपनी की ओर से कमीशन के नाम पर अतिरिक्त पैसे मांगे गए। विरोध करने पर कॉलर ने गाली-गलौज की और उन्हें ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने अपने सभी दस्तावेज और बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button