प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
Possibility of heavy rain in many parts of the state

रायपुर। प्रदेश में 30 जुलाई तक कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, एक-दो जगहों पर वज्रपात के साथ तेज बारिश हो सकती है। रायपुर में 28 जुलाई को आसमान आमतौर पर मेघाच्छादित रहेगा और बारिश की संभावना बनी हुई है। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा। दुर्ग में अधिकतम 30.6 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ, जो पूरे प्रदेश में सबसे चरम पर रहा। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दो दिनों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है। कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। भानुप्रतापपुर में 100 मिमी, बड़े बचेली 90 मिमी, औंधी खड़गांव सहित अन्य क्षेत्रों 60 मिमी इसके अलावा बस्तर, सरगुजा और दुर्ग संभागों में बादल छाए रहे और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी। एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर बना है। इसके पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना है। मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब केंद्र, पुरुलिया, कोंटई होते हुए दक्षिण-पूर्व में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने के आसार हैं।