छत्तीसगढ़

रिटायर्ड-GM को डिजिटल-अरेस्ट कर 2.83 करोड़ ठगे

Retired GM duped of Rs 2.83 crore by digital arrest

रायपुर । महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की गई। रायपुर पुलिस ने यूपी से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की गई। महिला प्राइवेट कंपनी में जनरल मैनेजर के पोस्ट से रिटायर हुई है। पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने रुपए ट्रांसफर करने 40 से ज्यादा फर्जी

मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता सोनिया हंसपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल कर आरोपियों ने खुद को दिल्ली साइबर विंग का अधिकारी बताया था। उसे धमकाते हुए वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर दिया गया। 21 मई से 10 जुलाई 2025 के बीच 2 करोड़ 83 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए।

जांच में सामने आया कि कॉल दुबई से किया गया था। ठगी की रकम US डॉलर में एक्सचेंज कराकर कंबोडिया भेजी गई। जहां से फर्जी कंपनियों के जरिए रुपए वापस भारत भेजे गए। आरोपी आनंद ने ठगी करने के लिए 15 से ज्यादा लोगों को दुबई भेजा है। हर महीने नया सिम कार्ड दुबई भेजा रहा है।

रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक्शन लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश में लोकेट किया। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ जिले में छापेमारी की। 3 जिलों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

SSP ने बताया कि, UP के आरोपियों ने देशभर में ठगी के लिए 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इनमें श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉन, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और आनंद ट्रेडर्स शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button