
जगदलपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के रोहतक से एक सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रियांशु कश्यप के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र का मूल निवासी है। जानकारी के अनुसार, वह दिल्ली में पढ़ाई के लिए गया था और वर्तमान में रोहतक में रह रहा था। एनआइए के अनुसार, वह प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का सदस्य है और उत्तर भारत में माओवादी नेटवर्क को पुनः सक्रिय करने की योजना में जुटा था।