छत्तीसगढ़

पुलिसकर्मियों पर गबन का आरोप

Policemen accused of embezzlement

रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां माना थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा जब्त की गई। इन पुलिसकर्मियों पर 12 लाख रुपये की रकम को हड़प लिए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है, जबकि हवलदार , आरक्षक  और आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जुआ खेलकर लौट रहे कुछ जुआरियों से 12 लाख रुपये जब्त किए थे, लेकिन यह रकम थाने में सुपुर्द करने की बजाय गबन कर लिया गया। मामला तब सामने आया जब जानकारी देने वालों को इन पुलिसकर्मियों ने कुछ भी नहीं दिया। जिसके बाद यह बात फैल गई और वभाग के आला अधिकारियों तक पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button