छत्तीसगढ़

जमानत मिलने के बाद जुलूस निकालना पड़ गया भारी, पुलिस ने फिर पकड़कर भेजा जेल

After getting bail, taking out a procession proved costly, police arrested him again and sent him to jail

रायगढ़: शहर में अपराध पर नियंत्रण करने को लेकर पुलिस प्रशासन सजग नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराधी को पकड़ा है। कोतवाली क्षेत्र के आदतन बदमाश दुर्गेश महंत को जमानत पर रिहा होकर शहर में जुलूस निकालना भारी पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर जमानत के बाद निकाले गए जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा जेल भेज दिया है। 21 वर्षीय दुर्गेश महंत पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरारोड बैकुंठपुर रायगढ़, करीब तीन माह पूर्व थाना जूटमिल क्षेत्र के मारपीट प्रकरण में जेल में निरुद्ध था। दो दिन पहले उसे जमानत मिली थी, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। वीडियो से शहरवासियों और पीड़ित परिवार में काफी नारजागी की स्थिति बन गई।

Related Articles

Back to top button