छत्तीसगढ़
फोन चलाने से रोका तो भाई ने बेरहमी से कर दी बहन की हत्या
Brother brutally killed sister when she stopped him from using phone

लखनपुर। सरगुजा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ मोबाइल चालने को लेकर विवाद में भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की हत्या कर दी। लखनपुर थाना अंतर्गत कुन्नी चौकी क्षेत्र के लिपिंगी गांव में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी ही बहन की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। हत्या की वजह महज इतनी थी कि बहन ने देर रात में मोबाइल चलाने से भाई को टोका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर ली है। आरोपी भाई ने अपराध मान लिया है।