
कोरबा : कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी द्वारा देश में वोट चोरी का मामला उछाले जाने के बाद पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निर्वाचन विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने डिंगापुर मतदान केंद्र के लिए जारी किए गए 910 मतदाताओं के सूची में व्यापक गड़बड़ी उजागर किया है। इसमें उन्होंने पूर्व के चार कलेक्टरों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाने का मसला उठाते हुए पूरे जिले के मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए दस्तावेज भी प्रस्तुत किया है। अग्रवाल ने राज्य और भारत सरकार निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर बताया है कि हाल ही हुए नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि कोसाबाड़ी वार्ड क्रमांक 36 के डिंगापुर मतदान केंद्र क्रमांक चार के अनुभाग क्रमांक पांच के मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिस बंगले में रहते हैं उनके पते में चार ऐसे कलेक्टर (आइएएस) के नाम मतदाता के रुप में दर्ज हैं, जबकि उनका तबादला वर्षो पहले हो चुका है।