छत्तीसगढ़

ट्रेन में सफर कर रही महिला के नौ लाख के जेवर चोरी

Jewellery worth Rs 9 lakh stolen from a woman travelling in train

रायपुर: चलती ट्रेन में लाखों की चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। समता एक्सप्रेस (Samta Express) में सफर कर रही एक महिला यात्री का कीमती सामान से भरा हैंडबैग चोरों ने उड़ा लिया। इस बैग में करीब 9 लाख रुपये के सोने के जेवर और नकदी रखी थी।

यह घटना 16 अगस्त की रात को हुई, जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंचने वाली थी। शंकर नगर निवासी अनामिका वर्मा ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस के कोच S-3 में दिल्ली से रायपुर लौट रही थीं। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए 75 ग्राम से अधिक का सोने का हार, 45 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम का मंगलसूत्र समेत अन्य सामान से भरा हैंडबैग सिर के नीचे रखकर सो गईं थीं। जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि बैग गायब था।

इस वारदात के बाद, पीड़िता ने तुरंत GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ट्रेन के CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

चलती ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। यह वारदात बताती है कि लंबी दूरी की यात्राओं में भी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं, और चोर बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को प्राथमिकता से देख रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button