मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से कामारीमा गांव में बहाल हुई बिजली आपूर्ति
Electricity supply restored in Kamarima village due to prompt initiative of Chief Minister's Camp Office

रायपुर । मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की त्वरित पहल पर जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा के ग्राम कामारीमा के वार्ड क्रमांक 11 (नागेशिया पारा) में खराब ट्रांसफार्मर के कारण ठप पड़ी बिजली आपूर्ति पुनः शुरू हो गई है। इससे लंबे समय से बिजली संकट का सामना कर रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कामारीमा के वार्ड क्रमांक 11 में अधिकांश आबादी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की है। यहां के ग्रामीणों ने कैंप कार्यालय को बताया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे बरसात के दिनों में विषैले जीव-जंतुओं का खतरा और अन्य परेशानियां बढ़ गई थीं। शिकायत मिलते ही कैंप कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगीचा में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय जनसमस्याओं के समाधान का केंद्र बना हुआ है। यहां विशेषकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जा रही है।