दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति
More than Rs 8.64 crore approved for two irrigation projects

285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधा
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 8 करोड़ 64 लाख 64 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड-मस्तुरी के अंतर्गत मोहरा शाखा नहर, कर्रा शाखा नहर, बरेली माईनर और देवरी माईनर की लाईनिंग की मरम्मत एवं पक्के कार्यों के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 4 करोड़ 21 लाख 38 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के कार्य पूर्ण होने पर रूपांकित सिंचाई क्षेत्र 3799 हेक्टेयर में 150 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। विकासखण्ड कोटा के अंतर्गत भैसाझार उदवहन सिंचाई येाजना हेतु 4 करोड़ 43 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना का निर्माण कार्य होने पर सोलर पंप प्रणाली के माध्यम से 135 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।