छत्तीसगढ़

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े राज्य स्तरीय बहु-हितधारक कार्यशाला में होंगी शामिल

Minister Laxmi Rajwade to attend state-level multi-stakeholder workshop

दिव्यांग बच्चों के संरक्षण और बालिकाओं की सुरक्षा पर होगा फोकस

रायपुर । महिला एवं बाल विकास मंत्री और  यूनिसेफ द्वारा राजधानी रायपुर स्थित एक होटल में “दिव्यांग बच्चों के संरक्षण, बालिकाओं की सुरक्षा तथा पुनर्स्थापनात्मक व्यवहार” विषय पर 26 सितंबर शुक्रवार को राज्य स्तरीय बहु-हितधारक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा, विभागीय सचिव, समाज कल्याण विभाग, पुलिस मुख्यालय और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष संबोधन किया जाएगा।
तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनकी विशेष आवश्यकताओं और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही संस्थागत देखरेख में कार्यरत अधिकारियों को पुनर्स्थापनात्मक प्रथाओं और ट्रॉमा-इनफॉर्म्ड केयर की कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा।

कार्यशाला में प्रदेशभर से आए बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संस्थान अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। इस पहल के अंतर्गत संस्थागत देखरेख में रह रहे बच्चों, विशेषकर दिव्यांग बच्चों और बालिकाओं के लिए सुरक्षित, संवेदनशील और समावेशी वातावरण सुनिश्चित करने कार्य योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श की जाएगी। समापन सत्र में प्रतिभागियों के अनुभव साझा किए जाएंगे और सीखी गई बातों को भविष्य की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button